प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्रा यह सुनिश्चित करें कि उन्होने विश्वविद्यालय के पोर्टल पर वेब रजिस्ट्रेशन करा लिया है । यदि अभी तक नहीं कराया है तो सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के पोर्टल पर वेब रजिस्ट्रेशन करें व WRN (Web Registration Number) प्राप्त करें । WRN Link
महाविद्यालय की साइट पर जाकर साइन अप कर अपना आठ चिन्हों (8 alphanumeric characters) का पासवर्ड बनायें तथा इस पासवर्ड को सुरक्षित स्थान पर लिख कर रख लें ।।
छात्रहित में आपको निर्देशित किया जाता है कि WRN तथा साइन अप करते समय अपना स्वयं का ही मोबाइल अंकित करें क्योंकि भविष्य में समस्त सूचनाएं तथा OTP उक्त नम्बर पर ही प्राप्त होंगे ।
भविष्य में साइन इन करने के लिये आपका मोबाइल नम्बर ही आपका user name होगा ।
साइन इन करने के पश्चात दिये गये निर्देशों के अनुसार अपना प्रवेश पंजीकरण फ़ार्म भरें ।